राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: कामां में 2 भाइयों पर फायरिंग कर दिनदहाड़े ट्रैक्टर लूटने का प्रयास

भरतपुर के कामां में 2 भाइयों पर फायरिंग कर दिनदहाड़े ट्रैक्टर लूटने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. हमले के दौरान घायल हुए दोनों भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Firing in Bharatpur, कामां भरतपुर न्यूज़
कामां में बदमाशों ने 2 भाइयों पर की फायरिंग

By

Published : Oct 31, 2020, 5:24 PM IST

कामां (भरतपुर).जिले के कामां क्षेत्र के विरार गांव के जंगलों में शनिवार को दो ट्रैक्टर चालक भाइयों पर 4 बदमाशों ने फायरिंग करते हुए ट्रैक्टर लूटने का प्रयास किया. हमले के दौरान दोनों भाई लहूलुहान हो गए. एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें:अलवर: पुलिस ने की अवैध पटाखों पर छापेमार कार्रवाई, महिला सहित दो गिरफ्तार

विरार गांव निवासी घायल खेमचंद (पुत्र-राधेलाल) ने बताया कि वो अपने भाई कुलदीप सिंह के साथ ट्रैक्टर लेकर खेत पर गया था. यहां 4 लोगों ने दिन-दहाड़े फायरिंग करते हुए ट्रैक्टर लूटने का प्रयास किया. इस दौरान दोनों भाइयों पर लाठी-डंडे और फरसों से हमला किया गया, जिससे वो लहूलुहान हो गए. वहीं, हल्ला सुनकर आस-पास के लोग आ गए. इससे बदमाश ट्रैक्टर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद दोनों घायलों को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायल कुलदीप सिंह की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पढ़ें:चूरू: शराबी पिता ने नाबालिग को पीटा, परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती

आपसी रंजिश के चलते किया हमला

पीड़ितों ने बताया कि 4 हमलावरों में 2 को वो अच्छी तरीके से पहचानते हैं. वो उनके गांव के हैं और 2 व्यक्ति अन्य जगह के रहने हैं. उन्हें सामने आने पर उन्हें पहचान लिया जाएगा. वहीं, बताया जा रहा है कि गांव के 2 व्यक्तियों ने किसी रंजिश के चलते दोनों ट्रैक्टर चालक भाइयों पर हमला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details