भरतपुर.जिले के नदबई क्षेत्र के एक गांव में बीते दिनों 10 वर्षीय नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया (Attempt of rape with minor in Bharatpur) था. मामले में शनिवार को भीम आर्मी ने कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया. आरोप है कि मामले में अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं पीड़ित के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर उस पर राजीनामा का दबाव बनाया जा रहा है.
भीम आर्मी के जिला संयोजक पुष्पेंद्र कुमार और बीएसपी जिलाध्यक्ष व नगर निगम पार्षद मोती सिंह ने मामले में पुलिस अधिकारियों और नदबई विधायक जोगिंदर अवाना पर मिलीभगत व दबाव बनाने का आरोप लगाया है. मोती सिंह ने और पुलिस अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दिनों बारहमाफी गांव में एक 10 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. नदबई विधायक ने आरोपी पक्ष को बचाने के लिए क्रॉस केस करा दिया. आरोपी का पहले और पीड़िता का मेडिकल बाद में कराया गया. मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. मोती सिंह ने आरोप लगाया कि विधायक की शह पर षडयंत्र के तहत आरोपियों को बचाया जा रहा है.