राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ATM Security Guard arrested: कमीशन के लालच में एटीएम से ठगों को रकम निकालकर देता था सुरक्षा गार्ड, गिरफ्तार - एटीएम सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया

भरतपुर में एक एटीएम सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया है. सुरक्षा गार्ड ठगों को कमीशन के बदले एटीएम से रकम निकाल कर देता था.

ATM security guard arrested in Bharatpur for withdrawing money for thugs
ATM Security Guard arrested: कमीशन के लालच में एटीएम से ठगों को रकम निकालकर देता था सुरक्षा गार्ड, गिरफ्तार

By

Published : Apr 11, 2023, 8:07 PM IST

भरतपुर.जिले में ठग और ठगी की वारदातों की जड़ें गहरी होती जा रही हैं. अब ठगों के साथ एटीएम सुरक्षा गार्ड की सांठगांठ का खुलासा हुआ है. एटीएम सुरक्षा गार्ड ठगों के एटीएम कार्ड से ठगी की रकम निकालकर ठगों तक पहुंचता था. बदले में सुरक्षा गार्ड को मोटा कमीशन मिलता था. पुलिस ने आरोपी सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर कब्जे से तीन एटीएम कार्ड बरामद किए हैं.

पुलिस निरीक्षक रामअवतार ने बताया कि सोमवार देर रात को सूचना मिली कि एक बैंक के एटीएम पर तैनात सुरक्षा गार्ड, ठगों के फर्जी एटीएम कार्ड से कमीशन पर पैसे निकालता है. ड्यूटी समाप्त होने पर सुरक्षा गार्ड ठगी की रकम एटीएम से निकाल कर ठगों तक पहुंचाता है. सूचना पर डीग की स्पेशल टीम और पुलिस निरीक्षक रामअवतार ने मय जाब्ते के नदबई कस्बा के खेरली मोड़ तिराहे पर नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता हुआ नजर आया.

पढ़ेंःTheft cases in Banswara: 'टाइमपास' की एटीएम लूट की को​शिश नाकाम, तो की मंदिरों में चोरी, 3 घंटे में गिरफ्तार

अलवर जिले के पिसई टिकरी निवासी शिवराम सुरक्षा गार्ड की यूनिफॉर्म में था. सुरक्षा गार्ड को रोककर पूछताछ और जांच पड़ताल की, तो उसके जेब से 37500 रुपए नकद और अलग- अलग बैंक के तीन एटीएम कार्ड बरामद हुए. पुलिस टीम ने व्यक्ति से नकदी और एटीएम कार्ड के बारे में पूछा, तो वो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने पूरा राज खोल दिया और बताया कि तीनों एटीएम कार्ड ठगों के हैं.

पढ़ेंःAjmer Crime news : शातिरों ने तकनीकी छेड़छाड़ कर एटीएम से उड़ाए 6.66 लाख रुपए, मामला दर्ज

आरोपी ने कबूल किया कि वो एटीएम कार्ड से ठगी की रकम निकालकर ठगों तक पहुंचाता था. बदले में आरोपी को ठगों से कमीशन मिलता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि गत सप्ताह पहाड़ी थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपियों ने घर पर अवैध तरीके से एटीएम मशीन संचालित कर रखी थी. आरोपी लोगों के ठगी के पैसे निकालने के लिए 20 प्रतिशत का कमीशन लेते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details