भरतपुर. जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र में बयाना रोड पर शनिवार अलसुबह एसबीआई के एटीएम को 5 बदमाशों ने लूटने की कोशिश (ATM loot attempt in Bharatpur) की. एटीएम में 20 लाख रुपए भरे हुए थे. बदमाश गैस कटर से एटीएम काटने का प्रयास कर रहे थे उस समय एक ग्रामीण वहां से गुजर रहा था. ग्रामीण ने बदमाशों को देख लिया तो उन लोगों ने उसे भी बंधक बना लिया. बदमाशों ने करीब 2 घंटे तक गैस कटर से एटीएम को काटकर कैश निकालने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए.
इस दौरान ग्रामीण मौका देख कर बदमाशों के चंगुल से भाग निकला. काफी देर बाद भी मशीन से कैश नहीं निकाल पाने पर बदमाश भी पकड़े जाने के डर से भाग निकले. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उच्चैन कस्बा के बयान रोड पर स्थित एसबीआई के एटीएम को शनिवार अलसुबह 5 बदमाशों ने गैस कटर से काटकर कैश लूटने की कोशिश की. बदमाशों ने पहले तो शुक्रवार मध्यरात्रि को एटीएम की रेकी की. उसके बाद गाड़ी में सवार होकर आए 5 बदमाशों में से एक बदमाश ने गाड़ी से उतरकर सीसीटीवी कैमरे पर ब्लैक स्प्रे किया और उसके बाद एटीएम की शटर को तोड़कर अंदर घुस गया. अंदर के सीसीटीवी पर भी स्प्रे कर दिया.