राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कामां दुष्कर्म मामला : प्रियंका के दखल से हरकत में प्रशासन...पीड़िता के घर पहुंचे ASP, बयान किए दर्ज - दिनेश मीणा एएसपी विजिलेंस भरतपुर

कामां क्षेत्र की एक दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग बालिका ने न्याय पाने के लिए लगातार 10 माह तक अधिकारी और राजनेताओं के चक्कर काटे. बावजूद इसके, उसे न्याय नहीं मिला. जिसके बाद आखिरी उम्मीद लगाकर मंगलवार को प्रियंका गांधी से मुलाकात की और अपनी व्यथा सुनाई. मामले को लेकर प्रियंका गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर घटनाक्रम को लेकर बात की. जिसके बाद भरतपुर जिले की पुलिस हरकत में आई और भरतपुर विजिलेंस टीम के एएसपी ने पीड़िता के घर पहुंच कर उसके बयान दर्ज कर मामले की जांच की है.

dinesh meena asp vigilance
प्रियंका गांधी से मुलाकात

By

Published : Feb 25, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 8:28 PM IST

कामां (भरतपुर). प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित परिवार को शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. मिली जानकारी के अनुसार भरतपुर मुख्यालय विजिलेंस के एएसपी दिनेश मीणा दो महिला पुलिसकर्मियों को अपने साथ लेकर गुरुवार को पीड़िता के गांव पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर न्याय दिलाने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. जिसके बाद पीड़ित परिवार को अब न्याय मिलने की उम्मीद जगी है.

दिनेश मीणा ने क्या कहा...

यह था पूरा मामला...

26 अप्रैल 2020 को पीड़िता अपने घर पर सो रही थी, जहां गांव के तीन युवक देर रात्रि को पीड़िता के घर पहुंचे और उसे जबरदस्ती अपहरण कर एक सुनसान खंडहर में ले गए. जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. जब परिजनों ने अपनी बालिका की तलाश की तो अचेत अवस्था में नाबालिग बालिका घर पर मिली. जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर मामला दर्ज कराया गया. पीड़िता के मेडिकल मुआयना कराने के बाद 164 के बयान भी दर्ज किए गए, लेकिन कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका.

पढ़ें :भरतपुर: प्रियंका गांधी से एक मुलाकात के बाद दुष्कर्म पीड़िता को मिली सुरक्षा, 10 महीने बाद जगी न्याय की उम्मीद

10 माह से लगातार बदली जा रही है तफ्तीश...

पीड़िता द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद से ही लगातार तफ्तीश बदली जा रही है. हर बार अधिकारी पीड़ित को यही आश्वासन देते हैं कि जांच चल रही है, जांच चल रही है. 10 माह में पुलिस ने जांच भी पूरी नहीं की, जबकि जुरहरा थानाधकारी, कामां डीएसपी सहित जिले के कुछ अधिकारियों ने मामले में कई बार अनुसंधान कर पीड़िता के बयान दर्ज किए, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई. जबकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कामां एसडीएम कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन भी किया जा चुका है. वहीं, अब प्रियंका गांधी से मिलने के बाद पीड़ित परिवार ने उम्मीद लगाई है कि शायद उन्हें न्याय मिल जाए.

आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश...

दुष्कर्म के आरोपियों को पकड़ने के लिए डीएसपी प्रदीप यादव के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपियों के घर पहुंच कर दबिश दी और आरोपियों की सरगर्मी से अब तलाश शुरू कर दी है. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी अपने-अपने घरों से फरार हो गए और उनके घरों पर ताला लटका मिला.

Last Updated : Feb 25, 2021, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details