भरतपुर. शहर के कंजौली लाइन क्षेत्र में शनिवार को एक शिक्षक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंचे एक सहायक उपनिरीक्षक ने शिक्षक के शव को एंबुलेंस के बजाय अमानवीय तरीके से एक रिक्शे में रखवाया और उसे मोर्चरी लेकर पहुंचा. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने संबंधित एएसआई को निलंबित कर दिया. साथ ही पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दिए हैं.
ये थी घटना-असल में शनिवार सुबह शिक्षक युगल सिंह एक महिला शिक्षक के साथ स्कूटी से कुम्हेर से भरतपुर परीक्षा ड्यूटी में आ रहे थे. युगल सिंह की सीईटी परीक्षा में आरडी गर्ल्स कॉलेज में ड्यूटी थी जबकि योगेश कुमारी की हरिदत्त कॉलेज में. कंजौली लाइन के पास आगे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी. जिसमें शिक्षक युगल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.