राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर के बाद क्यों हुई भरतपुर के इन दो युवकों की चर्चा ? - एनकाउंटर पर असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल खड़े किए

माफिया अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल खड़े किए हैं. इस घटना के बाद भरतपुर के नासिर और जुनैद की चर्चा होने लगी है. यहां जानिए क्यों...

aimim mp asaduddin owaisi on UP Encouter
असदुद्दीन ओवैसी

By

Published : Apr 13, 2023, 6:08 PM IST

Updated : Apr 13, 2023, 6:14 PM IST

भरतपुर. उत्तर प्रदेश के झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा है कि क्या तुम (भाजपा) भरतपुर जिले के मेवात निवासी नासिर और जुनैद हत्याकांड के आरोपियों का भी एनकाउंटर करोगे ? उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि तुम उनका एनकाउंटर नहीं करोगे, क्योंकि तुम मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हो.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि तुम नासिर और जुनैद के हत्यारों का एनकाउंटर नहीं करोगे. अब तक सिर्फ एक पकड़ा गया, 9 गायब हैं. ओवैसी ने कहा कि ये कानून की धज्जियां उड़ रही हैं, एनकाउंटर नहीं. तुम कॉन्स्टिट्यूशन का एनकाउंटर करना चाहते हो. तुम रूल ऑफ लॉ को कमजोर करना चाहते हो.

पढ़ें :Asad Encounter: राजस्थान के बूंदी में अतीक अहमद ने जो कहा था वह सच हो गया

ओवैसी ने कहा कि फिर न्यायालय किस लिए हैं, सीआरपीसी, आईपीसी किस लिए है, न्यायाधीश किस लिए हैं? अगर तुम फैसला करोगे कि गोली से इंसाफ करेंगे तो फिर बंद कर दो अदालतों को. न्यायाधीश क्या काम करेंगे. ये कोर्ट का काम है, आपका नहीं. ओवैसी ने कहा कि आप पकड़ो मुजरिम को, कत्ल करता है तो सजा दिलाओ उसको, 12 साल, 14 साल.

यह थी घटना : गौरतलब है कि 15 फरवरी 2023 को मेवात क्षेत्र के घाटमीका निवासी जुनैद और नासिर का कुछ लोग अपहरण करके हरियाणा में ले गए और वहां पर बोलेरो गाड़ी में जिंदा जलाकर दोनों की हत्या कर दी थी. मामले में अब तक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार कर 8 आरोपियों की पहचान कर ली गई. घटना में इनके अलावा 12 अन्य की संलिप्तता और सामने आई थी, लेकिन अभी तक पुलिस को मामले में लिप्त इन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हाथ नहीं लगी है.

Last Updated : Apr 13, 2023, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details