भरतपुर. मेवात के जुनैद-नासिर हत्याकांड के पीड़ित परिवार को अब एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने डेढ़-डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक मदद की है. जुनैद और नासिर की पत्नियों को यह आर्थिक मदद उपलब्ध करा दी गई है. वहीं एआईएमआईएम के प्रदेश और भरतपुर प्रभारी ने जुनैद की बड़ी बेटी का निकाह का खर्चा उठाने की घोषणा की है.
एआईएमआईएम के प्रदेश प्रभारी जमील खान ने बताया कि ओवैसी ने जुनैद और नासिर की पत्नियों के बैंक खातों में डेढ़-डेढ़ लाख रुपए की राशि ट्रांसफर कराई है. दोनों पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद कर सहयोग प्रदान किया है. साथ ही प्रदेश प्रभारी जमील खान और भरतपुर प्रभारी इमरान नवाब ने जुनैद की बड़ी बेटी का निकाह का खर्च वहन करने का आश्वासन दिया है. जमील खान ने बताया कि बेटी के निकाह का पूरा खर्चा दोनों पदाधिकारी उठाएंगे.
पढ़ें:ओवैसी ने गहलोत पर कसा तंज, भरतपुर के जुनैद और नासिर के परिवार से मिलने की ब्लैंक फोटो डाली...सीएम ने भी किया पलटवार
एआईएमआईएम की ओर से पीड़ित परिवार को की गई आर्थिक मदद के समय राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जमील खान, मेवात प्रभारी व इमरान नवाब, टोंक व हाड़ौती प्रभारी एडवोकेट काशिफ जुबेरी मौजूद रहे. गौरतलब है कि पूर्व में राजस्थान सरकार की ओर से जुनैद और नासिर के परिवार को 15-15 लाख रुपए, मंत्री जाहिदा खान की ओर से 5-5 लाख रुपए, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे के समय जुनैद और नासिर की पत्नी व बच्चों को प्रति सदस्य 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की थी. साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का भी आश्वासन दिया गया था.
पढ़ें:Bharatpur Youth Burnt Alive Case : सीएम गहलोत जुनैद-नासिर के परिजनों से मिले, हर सदस्य को 5-5 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता की घोषणा
गौरतलब है कि गत 15 फरवरी को कुछ बदमाश मेवात के घाटमीका के रहने वाले नासिर और जुनैद का अपहरण कर हरियाणा ले गए थे. वहां बदमाशों ने बोलेरो गाड़ी में दोनों को जिंदा जलाकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में एक आरोपी रिंकू सैनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं अन्य 8 आरोपियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस के अनुसार इस मामले में 12 अन्य आरोपियों की संलिप्तता सामने आ रही है.