राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर : जमीन विवाद हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी ACB कांस्टेबल सहित 5 गिरफ्तार

भरतपुर में सोमवार को जमीनी विवाद में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को मुख्य आरोपी एसीबी कांस्टेबल, तीन महिलाओं समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही अन्य आरोपियों की पड़ताल जारी है.

भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, bharatpur news
भरतपुर में जमीन विवाद मामला

By

Published : Oct 7, 2020, 12:32 PM IST

भरतपुर.जिले केहलैना थाना क्षेत्र के गांव मूडिया गंधार में सोमवार को जमीनी विवाद में युवक बबलू सैनी की हत्या मामले में पुलिस ने मंगलवार देर शाम मुख्य आरोपी एसीबी कांस्टेबल व तीन महिलाओं समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश पलिस की ओर से की जा रही है.

थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि प्रकरण में आरोपी कांस्टेबल नारायण सिंह सैनी, तेज सिंह, मुनेष, रति पत्नी नारायण व अनीता पत्नी तेज सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, मामले में अन्य नामजद आरोपियों की तलाश जारी है. बता दें कि गांव मूडिया गंधार निवासी सहाब सिंह सैनी ने सोमवार को 16 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है.

इसमें नारायण सिंह, तेज सिंह, रमेशचन्द व किशनचन्द पुत्र टीकमचन्द, राजूलाल, डालचन्द पुत्र नारायण सिंह, गोविन्द सिंह, गिर्राज सिंह व दान सिंह पुत्र रमेशचन्द, रतिदेवी पत्नी नारायणसिंह, रेसोदेवी पत्नी रमेशचन्द, आशादेवी पत्नी किसनचन्द, रामनरी देवी पत्नी गोविन्द सिंह, महादेई पत्नी गिर्राज सिंह, पिंकी देवी पत्नी राजूलाल, गायत्री देवी पत्नी प्रताप सिंह को नामजद किया था.

वहीं, पीड़ित पक्ष के साहब सिंह का आरोप है कि मृतक का छोटा भाई बदन व मवासी पुत्र घंसी की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए थाने पर खड़ा करवाया गया है. गौरतलब है कि गांव मुडिया गंधार निवासी मवासीराम व नारायण सिंह सैनी पक्ष में पुरानी रंजिश और भूमि विवाद चल रहा था.

पढ़ें:बीकानेर में युवती ने 3 लोगों पर दो साल पहले दुष्कर्म करने का लगाया आरोप, मामला दर्ज

जिसमें नारायण सिंह ने परिवार के सदस्य व समर्थक सहित योजना बनाकर सोमवार सुबह मवासीराम व उसके परिजनों के खेत की मेढ़ तोड़ दी थी. जिसका विरोध जता रहे बबलूराम सैनी को ट्रैक्टर से कुचल दिया और उसके साथ आए परिवार के अन्य सदस्यों पर हमला कर दिया. जिससे मवासीराम सैनी पक्ष के तीन महिला समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद घटना में बबलू सैनी की उपचार के दौरान हलैना अस्पताल में मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details