भरतपुर.जिले केहलैना थाना क्षेत्र के गांव मूडिया गंधार में सोमवार को जमीनी विवाद में युवक बबलू सैनी की हत्या मामले में पुलिस ने मंगलवार देर शाम मुख्य आरोपी एसीबी कांस्टेबल व तीन महिलाओं समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश पलिस की ओर से की जा रही है.
थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि प्रकरण में आरोपी कांस्टेबल नारायण सिंह सैनी, तेज सिंह, मुनेष, रति पत्नी नारायण व अनीता पत्नी तेज सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, मामले में अन्य नामजद आरोपियों की तलाश जारी है. बता दें कि गांव मूडिया गंधार निवासी सहाब सिंह सैनी ने सोमवार को 16 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है.
इसमें नारायण सिंह, तेज सिंह, रमेशचन्द व किशनचन्द पुत्र टीकमचन्द, राजूलाल, डालचन्द पुत्र नारायण सिंह, गोविन्द सिंह, गिर्राज सिंह व दान सिंह पुत्र रमेशचन्द, रतिदेवी पत्नी नारायणसिंह, रेसोदेवी पत्नी रमेशचन्द, आशादेवी पत्नी किसनचन्द, रामनरी देवी पत्नी गोविन्द सिंह, महादेई पत्नी गिर्राज सिंह, पिंकी देवी पत्नी राजूलाल, गायत्री देवी पत्नी प्रताप सिंह को नामजद किया था.