राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: चिकित्सक के साथ मारपीट का आरोपी गिरफ्तार - डीग न्यूज

भरतपुर के डीग अस्पताल में बुधवार को एक चिकित्सक के साथ मारपीट के मामले में पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज हुआ था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा चिकित्सा कर्मियों के साथ हो रही मारपीट और बदसलूकी को लेकर ब्लैक फ्राइडे मनाया गया.

Doctor in Bharatpur assaulted, डीग न्यूज
चिकित्सक के साथ मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 8, 2020, 5:30 PM IST

डीग (भरतपुर).जिले के डीग कस्बे में स्थित मोहन स्वरूप मोहनी रेफरल चिकित्सालय में बुधवार को एक डॉक्टर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था. अस्पताल में कार्यरत पीड़ित चिकित्सक गजेंद्र पाल सिंह ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

चिकित्सक के साथ मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह अस्पताल में कोरोना स्क्रीनिंग की ड्यूटी करता है. बुधवार शाम करीब सवा 6 बजे एक युवक आया. उसने गाली दी और थप्पड़ मारकर भाग गया. जिसकी सूचना उसने सीएससी प्रभारी नंदलाल मीणा को दी. पुलिस ने आईपीसी की धारा 332, 353, 360, 270, 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें-अजमेर: चिकित्साकर्मी से आईएस अधिकारी की बदसलूकी का मामला, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर कई बार दबिश दी, लेकिन आरोपी मौके से फरार मिला. आखिरकार डॉक्टर से मारपीट के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी को सहारई रोड पर घूमते हुए गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का मेडिकल चेकअप करवाया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

चिकित्साकर्मियों से आए दिन हो रही मारपीट और अभद्रता के चलते डॉक्टरों की यूनियन आइएमए और अरिसडा के आह्वान पर शुक्रवार को डॉक्टरों द्वारा विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर ओपीडी में मरीजों को देखने के साथ काला झंडा भी फहराया. सीएससी डीग के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गजेंद्र पाल ने बताया कि डॉक्टरों के दो संघों के आव्हान पर ब्लैक फ्राइडे मनाने के साथ काला झंडा फहराया गया है, जो सभी सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों में भी मनाया जा रहा है. आगे संघ का जो भी निर्देश मिलेगा उसी के अनुसार कार्य किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details