राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हथियारबंद चोरों ने चोरी का किया प्रयास, असफल होने पर पथराव कर मौके से हुए फरार - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

भरतपुर के कामां में हथियारबंद चोरों ने मकानों में चोरी करने का प्रयास किया. ऐसे में जागे होने के कारण मकान मालिकों ने हल्ला मचा दिया, जिस पर घबराएं चोरों ने मकानों पर पथराव कर दिया और मौके से फरार हो गए.

Unsuccessful attempt to steal houses, मकानों में चोरी का असफल प्रयास
हथियारबंद चोरों ने चोरी का किया प्रयास

By

Published : Jan 19, 2021, 12:31 PM IST

कामां (भरतपुर). क्षेत्र के डंडा बाहर रामनगर कॉलोनी में चोरों ने कई मकानों में चोरी करने का प्रयास किया, हालाकि इस दौरान कॉलोनी के लोगों के जागे होने से उन्हे सफलता हाथ नहीं लगी. जिसके बाद चोरों ने मकानों पर पथराव करना शुरू किया और मौके से भाग निकले. वहीं चोरों के इस कारनामे से कामां पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान लग गए हैं.

हथियारबंद चोरों ने चोरी का किया प्रयास

मोहल्ले वासी देशराज सिंह, तेजपाल और दुलीचन्द बघेल ने बताया कि सोमवार रात्रि को पांच-छह हथियारबंद चोरों ने मकानों में चोरी करने का प्रयास किया. जागे होने के कारण मकान मालिकों ने हल्ला मचा दिया, जिस पर घबराए चोरों ने मकानों पर पथराव कर दिया. अज्ञात चोरों ने एक मकान के बाहर खड़ी जेसीबी मशीन को भी चोरी कर ले जाने का प्रयास किया, यही नहीं जेसीबी चोरी करने के लिए चोर अपने साथ कैन में डीजल भी भरकर लेकर आए थे, लेकिन डीजल डालने के बावजूद जेसीबी मशीन स्टार्ट नहीं हो सकी.

जिसके बाद कॉलोनी वासियों के हल्ला करने पर चोर भाग निकले, लेकिन जाते-जाते चोर एक भैंस चोरी कर ले गए. चोरों की ओर से किए गए पथराव से कई मकानों के दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कामां थाना पुलिस ने पीड़ित परिवारों से घटना की जानकारी ली ओर चोरों की तलाश शुरू कर दी.

पढ़ेंःगुजरात सड़क हादसा: बांसवाड़ा निवासी 15 लोगों की मौत, PM और CM गहलोत ने जताया दुख

पुलिस गश्त पर लोगों ने उठाए सवालिया निशान

कामां क्षेत्र में आए दिन होने वाली वारदातों को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस गस्त पर भी सवालिया निशान उठाए हैं. वहीं कड़ाके की सर्दी और कोहरे के चलते पूरे तरीके से जनजीवन अस्त व्यस्त हैं, उसके बाद भी चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details