भरतपुर.कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में यदि कोई गलती रह जाती है, तो अब घबराने की जरूरत नहीं है और न ही गलती को सुधार के लिए सीएमएचओ के कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता है. अब आवेदक गलती को कोविन पोर्टल (Covin Portal) पर स्वयं ही ठीक कर सकते हैं.
सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि कोविन वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में आवेदक के नाम, जन्मतिथि, लिंग और आईडी नंबर में कोई गलती हुई है, तो उसे स्वयं ठीक किया जा सकता है. आवेदक कोविन की वेबसाइट पर जाकर गलती को सही कर सकता है. सर्टिफिकेट में गलती होने पर आवेदक इस लिंक https://selfregistration-cowin-gov-in/ पर जाकर अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी से अपना अकाउंट लॉग इन कर सकते हैं.