वैर(भरतपुर).उपशाखा 'अपना घर' सेवा समिति द्वारा भरतपुर स्थित बझेरा आश्रम को 5000 रुपये की सहायता राशि के चेक के साथ 52 कट्टे गेहूं, 26 कट्टे जौ चूरी, एक पीपा तेल सरसों सहित राशन सामग्री भेजी गई. सामग्री वाहन को व्यापार मण्डल, कृषि उपज मण्डी वैर अध्यक्ष भूरासिंह चौधरी एवं समिति अध्यक्ष इन्द्रमोहन शर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया.
'अपना घर' सेवा समिति ने भेजी राशन सामग्री समिति वैर के संयोजक घमंडी लाल मीना ने बताया कि अपना घर सेवा समिति बझेरा में असाह, बीमार लोगों की सेवा की जाती है. यहां अपनों से बिछड़ कर जो लोग असामान्य स्थिति में जीवन जीते है. उन्हें अपना घर सेवा समिति में रखा जाता है. उनकी चिकित्सा की जाती है और स्वस्थ होने पर उन्हें उनके परिजनों से मिलाने का प्रयास किया जाता है.अपना घर सेवा समिति के प्रदेश भर में अनेक कार्यालय हैं. स्थानीय समिति की तरफ से अपना घर बझेरा आश्रम को 52 कटटा गेहू, 26 कटटा जौ चूरी ,एक पीपा सरसों का तेल , 5000 रूपये की सहायता राशि का चैक भेजा गया है. यह सामग्री और राशि अपना घर में ठहरने वाले आश्रितों की व्यवस्था में मदद के लिये व्यापारियों को संकलन कर भेजी गई है.कृषि उपज मण्डी यार्ड वैर से व्यापार मण्डल अध्यक्ष भूरासिंह चौधरी एवं समिति अध्यक्ष इन्द्रमोहन शर्मा द्वारा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर सचिव रामस्वरूप मारवाड़ी ,कोषाध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता,शिक्षाविद जगदीश मिश्रा,पदम् सिंह आदि मौजूद रहे.