कामां (भरतपुर). बीती रात एक अज्ञात व्यक्ति ने सांड को गोली मार दी. यह पहली घटना नहीं है जब कस्बे में ऐसा हुआ हो. इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. इसको लेकर ग्रामीणों और धार्मिक संगठनों के लोगों में काफी रोष व्याप्त है.
युवा शक्ति अखाड़े के संचालक धर्म शरण बृजवासी बाबा ने बताया कि कामां कस्बा के तीर्थराज विमल कुंड स्थित असामाजिक तत्वों द्वारा आए दिन सांड को गोली मारने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. जिसे लेकर कामां थाना पुलिस से अनेकों बार असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई कराए जाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन कामां थाना पुलिस ने असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके चलते असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं और वह आए दिन सड़क पर तेजाब डालने और गोली मारने जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.