राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कामां राजकीय उच्च विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन, भामाशाहों ने दान के लिए खोले हाथ

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कामां में वार्षिकोत्सव और भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान पूर्व छात्र, शिक्षक और भामाशाहों ने विद्यालय के विकास के लिए कुल 1 लाख 74 हजार 800 रुपए का सहयोग राशि दी.

Annual festival organized, वार्षिकोत्सव का आयोजन
राजकीय उच्च विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन

By

Published : Feb 27, 2020, 10:38 AM IST

कामां (भरतपुर). राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कामां का वार्षिकोत्सव और भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अमर सिंह, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज खुराना, व्यापार संघ के अध्यक्ष महेश सोनी मौजूद रहे.

राजकीय उच्च विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन

कार्यक्रम प्रभारी पंकज पाराशर ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्माइल फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव भारद्वाज काे साफा बांधकर भामाशाह सम्मान से नवाजा गया. इस दौरान विद्यालय के पूर्व छात्र, व्याख्याता, शिक्षक और भामाशाहों की ओर से विद्यालय के विकास के लिए कुल 1 लाख 74 हजार 800 रुपए विद्यालय विकास कोष के दान स्वरूप भेंट किए गए.

इस दौरान व्याख्याता भगवान दास गुप्ता की ओर से गरीब प्रतिभाशाली छात्र अमित कुमार की कक्षा 12वीं विज्ञान की पढ़ाई का पूर्ण खर्चा उठाने का वायदा किया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की ओर से देशभक्ति से ओत-प्रोत सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द, एकता भाईचारा और विश्व बंधुत्व का संदेश देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई. शैक्षिक और सह शैक्षिक गतिविधियों में सहभागिता प्रदान कर शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी कुल 32 छात्र-छात्राओं को अतिथियों की ओर से प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें- 21 साल के विरह के बाद जब पिता के सीने से लिपटा बेटा तो छड़क पड़ी आंखें

संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि धीरज शर्मा ने कहा कि वार्षिक उत्सव विद्यालय की गतिविधियों का एक आईना होता है. वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रधानाचार्य मुकुट बिहारी शर्मा ने वार्षिक उत्सवों के आयोजन को राज सरकार की एक अनूठी पहल बताया. उन्होंने कहा कि भामाशाहों की ओर से दिए गए सहयोग और आर्थिक मदद से ही विद्यालय नित्य नए आयाम स्थापित करेंगें. इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य और बालक बालिकाएं उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details