भरतपुर. सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी हो (CBSE 10th Board Result ) गया. परीक्षा में भरतपुर के छात्र आंजनेय लवानिया ने 98.80 प्रतिशत अंक अर्जित किए. छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही गुरुजनों को दिया है.
CBSE 10th Board Result : सीबीएसई 10th बोर्ड में भरतपुर के आंजनेय ने अर्जित किए 98.80 प्रतिशत अंक - Rajasthan hindi news
सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी (CBSE 10th Board Result) हुआ. भरतपुर जिले के सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के छात्र आंजनेय लवानिया ने 98.80 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं. Anjaneya Lavaniya
आंजनेय ने इंग्लिश, गणित और कंप्यूटर साइंस में 100 में से 100-100 अंक अर्जित किए हैं. साथ ही हिंदी में 97, साइंस में 99 और सोशल साइंस में 98 अंक समेत कुल 600 में से 594 अंक प्राप्त किए हैं. आंजनेय ने बताया कि वो शहर के सेंट पीटर स्कूल का विद्यार्थी है. बोर्ड परीक्षा की तैयारी में उसे शिक्षकों का भरपूर गाइडेंस और परिजनों का सपोर्ट मिला. आंजनेय ने बताया कि वो हर दिन नियमित रूप से करीब 8 घंटे पढ़ाई करता था. आंजनेय के माता-पिता अशोक लवानिया और अंजना लवानिया ने बताया कि बेटा फिजिकली फिट रहने के लिए समय निकालकर बैडमिंटन भी खेलता. इतना ही नहीं आंजनेय अपने स्कूल का ऑल राउंडर का अवार्ड भी जीत चुका है.