भरतपुर.पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक विश्वेंद्र सिंह (Vishvendra Singh) की प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से नजदीकियां बढ़ने की अटकलों के बीच उनके पुत्र अनिरुद्ध सिंह (Anirudh Singh) ने ट्विटर पर फिर से अपने पिता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अनिरुद्ध सिंह ने अपने पिता विश्वेंद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि मैंने आज एक नया शब्द सीखा है विश्वासघात. साथ ही उन्होंने सचिन पायलट (Sachin Pilot) के प्रति विश्वास जताते हुए फिर से लिखा है कि वो आज भी सचिन पायलट के लिए गर्दन कटवाने के लिए तैयार हैं और वो अपनी इस बात पर अडिग हैं.
कुछ लोगों की आदत होती है दल बदलना
अनिरुद्ध सिंह ने ट्वीट करते हुए अपने पिता को निशाना बनाते हुए लिखा कि कुछ लोगों की आदत होती हैं दल बदलना. लेकिन कुछ लोग मेरे जैसे होते हैं. जो मर जाएंगे लेकिन साथ नहीं छोड़ते और मैंने यह अपनी मां से सीखा है.