राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः कोरोना वॉरियर्स शिक्षकों के साथ लूट को लेकर रोष, MLA और SDM को सौंपा ज्ञापन - कामां विधायक जाहिदा खान

भरतपुर के कामां क्षेत्र में कोरोना वॉरियर्स शिक्षकों के साथ हुई लूट की वारदातों को लेकर शिक्षकों ने कामां विधायक जाहिदा खान और कामां एसडीएम विनोद कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा. शिक्षकों ने ज्ञापन में लूट का खुलासा करने और कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा की मांग की है. वहीं, विधायक जाहिदा खान ने कहा कि इन मामलों को लेकर उच्च स्तर पर वार्ता की जा रही है.

Memorandum by Teachers, कामां भरतपुर न्यूज़
भरतपुर में लूट के मामलों को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 15, 2020, 1:58 PM IST

कामां (भरतपुर).जिले के कामां क्षेत्र के जुरहरा कस्बे में कोरोना वॉरियर्स शिक्षकों के साथ हुई लूट की वारदातों को लेकर शिक्षकों में खासा आक्रोश है. इसके चलते शिक्षकों ने प्रधानाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में कामां विधायक जाहिदा खान और कामां एसडीएम विनोद कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपकर लूट का खुलासा करने और कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा की मांग की है.

पढ़ें:मुख्यमंत्री से संविदाकर्मियों को स्थाई करने की मांग, कांग्रेस ओबीसी विभाग के संयोजक राजेंद्र सेन ने लिखा पत्र

जुरहरा विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक राजकुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते शिक्षकों द्वारा पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभाई जा रही है. जुरहरा के राजकीय विद्यालय में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. यहां शिक्षक अपनी ड्यूटी पर देर शाम जा रहे थे. इस दौरान हथियारबंद बदमाशों में शिक्षक के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. मारपीट कर शिक्षक की बाइक और मोबाइल सहित कैश लूट ली गई.

वरिष्ठ अध्यापक राजकुमार ने कहा कि ऐसा ही मामला पिछले दिनों एक और शिक्षक के साथ सामने आया था. दोनों मामलों को लेकर जुरहरा थाने में अलग-अलग मामले दर्ज कराया जा चुकी है. लेकिन, मामलों में कोई खुलासा नहीं हुआ और ना ही इनकी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. इसे लेकर शिक्षकों ने प्रधानाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में कामां विधायक जाहिदा खान और उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपकर लूट की वारदातों का खुलासा करने और कोरोना वॉरियर्स शिक्षकों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है.

साथ ही वरिष्ठ अध्यापक राजकुमार ने बताया कि कोरोना वॉरियर्स शिक्षकों के साथ हुई लूट की वारदातों को लेकर शिक्षकों में खासी नाराजगी के साथ-साथ डर भी बना हुआ है. इसे लेकर शिक्षक मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं .

पढ़ें:क्वॉरेंटाइन प्रबंधन समिति में जनप्रतिनिधियों के अपमान का आरोप, राजेंद्र राठौड़ ने सीएम को लिखा पत्र

वहीं, विधायक जाहिदा खान ने कोरोना वॉरियर्स शिक्षकों के साथ हुई लूट की वारदात की निंदा की. उन्होंने कहा कि इन मामलों को लेकर उच्च स्तर पर वार्ता की जा रही है. जल्द ही इन मामलों का खुलासा कर दिया जाएगा. साथ ही इनके सुरक्षा के इंतजाम को लेकर भी उच्च अधिकारियों से वार्ता की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details