कामां (भरतपुर).जिले में करीब आधा दर्जन मोहल्ले में जलदाय द्वारा सप्लाई की जा रही पेयजल में गंदा पानी पहुंचने से नाराज लोगों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर तीन दिनों में पाइप लाइन को दुरस्त की मांग की गई. अगर तीन दिन में भी यह ठीक नहीं होता है तो वह संबंधित कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की धमकी दी. वहीं पूर्व पार्षद बृजलाल सैनी ने बताया कि कामां कस्बा के गंदे पानी और गटर के पानी को निकालने के लिए एक नाला बहता है. जिसके अंदर से जलदाय विभाग की पाइप लाइन निकल रही है.
वहीं पाइप लाइन पिछले करीब 2 महीने से जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है. जिसके बारे में पहले भी जलदाय विभाग अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया था. लेकिन उसके बाद भी पाइप लाइन को सही नहीं किया गया. क्षतिग्रस्त पाइप लाइन में गंदे गटर का पानी रात दिन बहता रहता है. उसी गंदे पानी की सप्लाई जलदाय विभाग द्वारा कस्बे के देहली गेट मोहल्ला, हरिजन बस्ती प्रजापति मोहल्ला, कोलियन मोहल्ला, पुरोहित मोहल्ला, गुर्जर बस्ती सहित अन्य मोहल्लों में की जा रही है.