राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर : सरसों तेल की मात्रा में आ रहे अंतर पर भड़के किसान...डीग कृषि उपज मंडी के मुख्य द्वार में जड़ा ताला

सरसों तेल की मात्रा में आ रहे अंतर को लेकर शनिवार को सरसों बेचने आए किसानों ने डीग कृषि उपज मंडी के मुख्य द्वार पर ताला जड़ प्रदर्शन किया.

By

Published : Apr 28, 2019, 1:28 PM IST

गुस्साए किसानों ने मंडी गेट पर जड़ा ताला

भरतपुर. डीग कृषि मंडी के प्रबंधन को शनिवार को किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा. वजह थी सरसों की तेल की मात्रा में आ रहे अंतर की. किसानों ने मंडी के गेट पर ताला जड़ दिया, जिससे मंडी के बाहर लंबा जाम लग गया. इस दौरान गेट के बाहर खड़े किसानों के ट्रैक्टर से डीग नगर मार्ग पर लंबा जाम लग गया. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे वृतधिकारी अनिल कुमार मीणा एवं थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने किसानों की समझाइश की. भीषण गर्मी में करीब 3 घंटे बंद खुलते जाम के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

गुस्साए किसानों ने मंडी गेट पर जड़ा ताला

करीब 2 घंटे बाद मंडी पहुंचे मंडी सचिव ने किसानों से समझाइस की जिसके बाद किसानों ने मंडी का गेट खोल दिया. किसानों ने आरोप लगाया की मंडी के बाहर निजी लैब लगी है जिससे सरसों की लैब कम आती है. व्यापारी लैब के आधार पर ही जींस की खरीद करते हैं ऐसे में किसानों को प्रति बोरी करीब 200 रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा हैं.

शाहपुर निवासी किसान महिपाल सिंह बताते है कि जब उन्होंने मंडी के बाहर सरसों की लैब कराई तो लैब की मात्रा 41.05 आई उसी. अन्य जगह लैब 42.65 आई जिसकी शिकायत मंडी सचिव से की, जिसके बाद मंडी सचिव की मौजूदगी में फिर उसी जींस की लैब कुम्हेर और भरतपुर कराई गई. तीनों में लैब का अंतर साफ दिखाई दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details