भरतपुर.जिला आरबीएम अस्पताल से दो पुलिसकर्मियों को चकमा देकर एक बदमाश रफूचक्कर हो गया. उसके बाद पूरे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और अधिकारियों के निर्देश के बाद पुलिस की टीमें शहर में गश्त करना शुरू कर दी हैं. लेकिन खबर लिखने तक बदमाश को कोई पता नहीं चला है.
वहीं एडिशनल एसपी सुरेश खींची ने बताया कि धारा- 394 में एक गढ़ी बाजना थाने में 'कल्ला' नाम के एक आरोपी पर मुकदमा दर्ज हुआ था. गांव वालों ने इसे पकड़कर मारपीट कर दी थी. इस दौरान 'कल्ला' चोटिल हो गया था. उसके बाद उसे पुलिस ने उसे जिला आरबीएम अस्पताल में 23 अक्टूबर को भर्ती करवाया था.