कामां (भरतपुर).क्षेत्र में डीएसपी प्रदीप यादव ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया था.
जिसमें उसने बताया कि एक बदमाश उसकी नाबालिग पुत्री के साथ 15 अप्रैल को घर से बहला-फुसलाकर ले गया और जंगल में हथियार का भय दिखाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. मामला दर्ज होने के बाद नाबालिग का मेडिकल मुआयना कराया गया. साथ ही मामले की जांच की गई.
जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए. जिसके चलते कामां थाना क्षेत्र के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है. पूछताछ करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
पढे़ंःदोस्ती करने के लिए महिला के घर भेजी बजरी की ट्रॉली, ऑडियो वायरल होने के बाद थानेदार निलंबित
उल्लेखनीय है कि भरतपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. जिसके अंतर्गत आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही शेष आरोपियों की तलाश भी पुलिस द्वारा सरगर्मी से की जा रही है.