राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री विश्वेन्द्र ने कहा- मनुष्य के जीवन का सर्वांगीण विकास शिक्षा पर है टिका, इसके बिना जीवन अधूरा - निःशुल्क साईकिल वितरण समारोह

भरतपुर के डीग में एक समारोह में प्रदेश के पर्यटन और देवस्थान विभाग के मंत्री महाराजा विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि इस वैज्ञानिक युग में मनुष्य के जीवन का सर्वांगीण विकास शिक्षा पर टिका हुआ है, शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है.

निःशुल्क साईकिल वितरण समारोह, Free cycle delivery ceremony

By

Published : Nov 18, 2019, 1:17 PM IST

डीग (भरतपुर).कस्बे के न्यू बस स्टैंड स्थित किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यामिक विधालय में सोमवार को निःशुल्क साईकिल वितरण समारोह का आयोजन किया. इस आयोजन में प्रदेश के पर्यटन और देवस्थान विभाग के मंत्री महाराजा विश्वेंद्र सिंह ने शिरकत की.

निःशुल्क साईकिल वितरण समारोह आयोजित

साथ ही कहा कि इस वैज्ञानिक युग में मनुष्य के जीवन का सर्वांगीण विकास शिक्षा पर टिका हुआ है, शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. छात्र-छात्राएं समाज की पूंजी है, उनका मनोबल बढ़ाने के लिए सम्मान करना चाहिए, जिससे विद्यार्थियों का हौसला बढ़ता है.

पढ़ेंः स्पेशल: भोर बनारस, प्रयाग दोपहरी, शाम अवध और बुंदेलखंडी रात को समेटने वाली 'गुलाबी नगरी' हुई 292 साल की

कार्यक्रम में महाराजा विश्वेंद्र सिंह का सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल प्रसाद शर्मा ने सिंह का माल्यार्पण और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया. जहां मुख्य अतिथि महाराजा विश्वेंद्र सिंह ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सिंह ने कहा कि शिक्षा से बालक-बालिकाएं अपने सपने को साकार कर सकती हैं. शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल दुनिया से अवगत कराते हुए बताया कि समाज में शिक्षा के क्षेत्र में अभी लड़कियां पीछे हैं, जहां उन्हें आगे आना चाहिए.

छात्र-छात्राओं को अपने सपने साकार करने के लिए कठिन मेहनत करनी होगी. तभी वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. सिंह ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा जो हमने चुनाव से पहले वादे किए थे. वह पूरे होते हुए दिखाई दे रहे है. 5 करोड रुपए डीग-कुम्हेर के विद्यालयों को दिए गए.

पढ़ेंः शेखावटी में सर्दी का सितम...तापमान 9.2 डिग्री हुआ दर्ज, अब तक सोमवार सबसे सर्द दिन

उन्होंने कहा कि डीग कस्बे में सबसे बड़ी खुशी की बात तो यह है कि डीग कस्बेवासियों को चंबल का पानी मिलने लग गया है, जहां नहीं आया है, वहां के लोग धैर्य रखें, क्योंकि जल्दी उन्हें भी पानी मिल जाएगा और डीग के हर घर में चंबल का मीठा पानी होगा. उन्होंने डीग महोत्सव के बारे में बताते हुए कहा कि डीग महोत्सव से केवल डीग को राजस्थान में ही नहीं बल्कि पूरे देश में डीग को जाना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details