भरतपुर.शहर के सेवर थाना क्षेत्र से दो दिन पूर्व एक 14 वर्षीय बालक अचानक लापता हो गया. इस घटना के संबंध में बालक को गोद लेने वाले व्यक्ति ने बालक के पिता और दादा पर ही उसका अपहरण कर ले जाने का मामला सेवर थाना में दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बालक की तलाश में जुटी है. जानकारी के अनुसार शहर की कृष्णा वाटिका कॉलोनी 100 फुट रोड निवासी मूलचंद पुत्र बुद्धीराम प्रजापत भिवाड़ी में एक कंपनी में काम करता है. उसके साथ ही उसी कंपनी में मनोज कुशवाह निवासी बहहिया टोला सतना मध्य प्रदेश काम करता है.
भरतपुर निवासी मूलचंद ने 12 अगस्त 2022 को मनोज कुशवाहा से उसका बेटा अंकित कुमार विधि विधान से गोद लिया था. जिसका वह लालन पालन करता आ रहा था. नाबालिग अंकित कुमार 21 अगस्त शाम को कोचिंग जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वह लौटकर वापस घर नहीं पहुंचा और न ही वह कोचिंग पढ़ने गया. जब उसकी तलाश की गई तो अंकित की साइकिल बस स्टैंड परिसर में लावारिस हालत में खड़ी मिली. उसे काफी तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका.