राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चंबल पानी की अवैध कनेक्शनों की लोगों की शिकायत पर प्रशासन हरकत में आया - डीग न्यूज

चंबल परियोजना अंतर्गत लोगों को मिलने वाले मीठे पानी के व्यर्थ बहने और अवैध कनेक्शन की लोगों की शिकायतों पर चंबल परियोजना अधिकारी हरकत में आए हैं, जहां उक्त शिकायतों पर चंबल अधिकारियों ने एक्शन लिया है.

Deeg news, राजस्थान लेटेस्ट न्यूज
डीग में चंबल पानी की अवैध कनेक्शन की शिकायत

By

Published : Mar 20, 2021, 6:56 AM IST

डीग (भरतपुर). उपखंड क्षेत्र में चंबल परियोजना अंतर्गत लोगों को मिलने वाले मीठे पानी के व्यर्थ बहने और अवैध कनेक्शन की लोगों की शिकायतों पर चंबल परियोजना अधिकारी हरकत में आए हैं, जहां उक्त शिकायतों पर चंबल अधिकारियों ने एक्शन लिया है.

डीग में चंबल पानी की अवैध कनेक्शन की शिकायत

डीग क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में चंबल के पानी के लिए रखे गए सैकड़ों पीएसपी में लोगों ने अपने घरों और खेतों में अवैध कनेक्शन कर रखे थे. वहीं ग्राम जल समितियों के सदस्यों ने अपने चहेतों के घरों के सामने पीएसपी रखवा दिए गए. जिसकी वजह से सार्वजनिक रूप से आमजन को सरकारी योजना का पानी नहीं मिल पा रहा था. वहीं उक्त पीएसपीज में प्रोजेक्ट अधिकारियों की ओर से टोंटी नहीं लगाने के कारण चंबल परियोजना का हजारों लीटर मीठा पानी प्रतिदिन व्यर्थ ही बह रहा था.

यह भी पढ़ें.भरतपुर में सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता 20 मार्च से होगी शुरू, देशभर से पहुंचने लगी टीमें

जिससे राज्य सरकार के करोड़ों रुपयों को चपत भी लग रही थीं. जिसके बाद चंबल प्रोजेक्ट के जेईएन श्यामवीर सिंह व अन्य उच्चाधिकारियों ने अधिकारियों संज्ञान लेते हुए ग्रामीण इलाकों में सभी जगह व्यर्थ बहते पानी की रोकथाम के लिए पीएसपीज में टोंटी लगाने और अवैध कनेजशन रोकने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details