राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: त्योहारी सीजन में बढ़ी बाजारों में भीड़, प्रशासन हुआ सख्त

भरतपुर में मंगलवार को ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान की शुरुआत की गई. जिसके तहत शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस की ओर से भारी जाब्ता तैनात किया गया है.

भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, bharatpur news, rajasthan news
भरतपुर में विशेष अभियान की शुरुआत

By

Published : Oct 20, 2020, 4:00 PM IST

भरतपुर.जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. इसके तहत त्योहारी सीजन की वजह से बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. जिसमें लोग जमकर ट्रैफिक नियमों और कोरोना गाइडलाइन का उलंघन करते हुए नजर आ रहे हैं.

भरतपुर में विशेष अभियान की शुरुआत

वहीं, इसके खिलाफ प्रशाशन सख्त भी नजर आ रहा है. शहर में मंगलवार को ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. जिसके तहत शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया है. जिसमें ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक यह अभियान काफी समय तक चलेगा. ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ने बताया कि आगामी त्योहारी सीजन और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. जिसमें कोरोना गाइडलाइन और ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया गया है.

पढ़ें:अपराधों के प्रति आवाज बुलंद करने को लेकर महिलाओं को जागरूक कर रही निर्भया स्क्वॉड

जिसके तहत ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर के हर चौराहे पर कार्रवाइयां की जा रही हैं. इसके अलावा कोरोना काल को देखते हुए भरतपुर में लगने वाली एतिहासिक जसवंत प्रदर्शनी इस बार नहीं लगाई गई है. जसवंत प्रदर्शनी में आने वाले छोटे व्यापारी इन दिनों शहर के चौराहों पर अपनी दुकानें लगाएं हुए हैं, जिसके कारण बाजारों में खरीदारों की संख्या भी बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details