कामां (भरतपुर). कामां कस्बे में बुधवार और गुरुवार को दो अलग-अलग हादसे में 3 लोगों की जान चली गई थी. जिसके बाद उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा बेहद ही गंभीर नजर आ रहे हैं. जिसके चलते एक आदेश जारी कर संबंधित विभागों से पुराने और क्षतिग्रस्त भवन को धराशाई करने के निर्देश दिए हैं. जिससे कोई हादसा या अनहोनी ना हो.
उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि बुधवार को हनुमान पाठशाला की एक दीवार धराशाई हो गई. जिसके नीचे दबने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी. वहीं गुरुवार को कस्बा के जलदाय विभाग के पास छज्जा गिर जाने से एक 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई थी और एक महिला घायल हो गई थी. इन सभी हादसों को देखते हुए तुरंत प्रभाव से सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जो भी क्षतिग्रस्त और पुराने भवन हैं उनकी तुरंत प्रभाव से सूचना दी जाए. जिसके बाद सभी विभागों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर चिन्हित किए गए जर्जर और क्षतिग्रस्त पुराने भवनों को धराशाई करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.