राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में पहला कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद हरकत में प्रशासन, क्षेत्र में लगाया कर्फ्यू - bharattpur news

भरतपुर के कामां के जुरहेरी गांव में पहला कोरोना पॉजिटिव केस आने पर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने पूरे गांव में कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही सभी सीमाएं भी सील कर दी गई है.

भरतपुर न्यूज, bharatpur news
कामां के जुरहेरी गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लगाया कर्फ्यू

By

Published : Apr 2, 2020, 8:19 PM IST

कामां (भरतपुर).कामां क्षेत्र के गांव जुरहेरी में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भरतपुर जिला कलेक्टर के निर्देश पर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है, साथ ही सभी सीमाओं को सील कर दिया है. चिकित्सक टीम मामले को लेकर पूरे गांव में लोगों की सरगर्मी से जांच कर रही है. सभी सीमाओं पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

कामां के जुरहेरी गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लगाया कर्फ्यू

कामां एसडीएम मनीष कुमार, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केडी शर्मा, डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर मौजूद हैं. भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि कामां क्षेत्र के गांव जुरहेरी में शख्स तबलीगी जमात से लौटकर वापसी अपने गांव आया था, जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद जुरहेरी क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है सभी सीमाएं सील कर दी गई है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

पढ़ें:Corona Update: SMS अस्पताल में एक और मरीज की मौत, आंकड़ा बढ़कर 3, Positive केस 120

कलेक्टर ने बताया कि इलाके में स्पेशल टीमों का गठन कर दिया गया है, जो गांव में जाकर फारुख के परिवार सहित मस्जिद में सभी का जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करेगी. कर्फ्यू लगने के बाद गांव में भारी तादाद में पुलिस बल सीमाओं पर तैनात कर दिया गया है. वहीं विभिन्न टीम गांव के लिए रवाना की जा रही है. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन मामले की गंभीरता समझते हुए सावधानीपूर्वक रहने की लोगों से अपील कर रहा है.

पढ़ें-भरतपुर में सामने आया पहला Corona Positive केस, दिल्ली मरकज से लौटा था बुजुर्ग

जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि कोविड-19 का संक्रमण पाए जाने से ग्राम जुरहेरी में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत भरतपुर जिले की ग्राम जुरहेरी के चारों ओर की समस्त राजस्व सीमा समस्त राजस्व सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र अर्थात समस्त राजस्व सीमा में कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details