भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर अब जिला प्रशासन सतर्क होने लगा है. जिसको लेकर शहर में कलेक्टर ने विभिन्न जगहों का निरीक्षण कर बिना मास्क के वाहन चला रहे लोगों के चालान काटे और उन्हें समझाते हुए मास्क वितरण किया. इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले तीन दुकानों पर कार्रवाई कर सीज किया.
जब नहीं माने लोग तो भरतपुर कलेक्टर निकले सड़कों पर, बिना मास्क वालों के काटे चालान - भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव के मामले हुए 188
भरतपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर प्रशासन ने अब सख्त रुप अपना लिया है, जिसको लेकर शहर में जिला कलेक्टर ने निरीक्षण कर बिना मास्क के लोगों के चालान काटे इसके साथ ही लोगों से समझाइश करते हुए उन्हें मास्क वितरीत किए, वहीं लापरवाही करने पर तीन दुकानों पर कार्रवाई करते हुए सीज किया. पढ़ें पूरी खबर...
![जब नहीं माने लोग तो भरतपुर कलेक्टर निकले सड़कों पर, बिना मास्क वालों के काटे चालान राजस्थान समाचार, rajasthan news, भरतपुर समाचार, Bharatpur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11382519-thumbnail-3x2-bha.jpg)
कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर प्रशासन हुआ सतर्क
कलेक्टर ने बिना मास्क वालों के काटे चालान
यह भी पढ़ें:Corona Update: राजस्थान में कोरोना का महाविस्फोट, टूटे सारे रिकॉर्ड, 5771 नए मामले आये सामने, 25 की मौत
वहीं बाजार में होकर अधिकारियों का काफिला पैदल मार्च करते हुए निकल रहा था लेकिन, उनके पीछे उनकी गाड़ी भी चल रही थी जिसकी वजह से बाजार में कई जगह जाम सा लग गया और रास्ते में पड़ने वाले सरकारी जनाना अस्पताल को जाने वाली एंबुलेंस भी उस जाम में फस गयी, जो मरीज लेकर जा रही थी लेकिन, बाद में काफी मशक्कत के बाद एंबुलेंस को जाम से निकालकर अस्पताल की तरफ रवाना किया जा सका.