कामां (भरतपुर). मेवात क्षेत्र के पहाड़ी थाने के अंतर्गत आने वाले गांव गाधानेर के चारागाह पहाड़ में खनिज विभाग और पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध संयुक्त रुप से कार्रवाई की गई. इस दौरान अवैध खनन कर्ताओं ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और एक पोकलेन मशीन को जबरदस्ती छुड़ाकर ले गए. इसके बाद भरतपुर पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर खनन क्षेत्र में पहुंचे और कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
खनन क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 4 पोकलेन मशीन, डंफर, ट्रैक्टर, आधा दर्जन बाइकों को जब्त कर करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही भारी पुलिस बल पूरे खनन क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन चलाकर अवैध खनन कर्ताओं की भी सरगर्मी से तलाश कर रहा है.
एसपी अमनदीप सिंह ने बताया कि गाधानेर के चारागाह में अवैध खनन की लगातार शिकायत मिल रही थी. इस पर सोमवार को खनिज विभाग और पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई करने गई थी. जहां अवैध खनन कर रहे लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए.