भरतपुर.कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए लॉकडाउन लगाए गए हैं. सरकार और प्रशासन की ओर से कई गाइडलाइन भी जारी की गई है. जिसके तहत घर के बाहर मास्क लगाना अनिवार्य है. इसके साथ ही भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना है. वहीं लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की भी अपील की जा रही है. बावजूद इसके लोग गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहें है. ऐसे लोगों के खिलाफ नगर पालिका के ओर से कार्रवाई की जा रही है. उन लोगों का चालान काटा जा रहा है.
बता दें कि, भरतपुर के बयाना में लोग कोरोना महामारी को लेकर सरकार की ओर से बनाई गई गाइडलाइन पालना नहीं कर रहे हैं. बाजारों में लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी नहीं कर रहें. ऐसे में शुक्रवार को बयाना कस्बा में नगर पालिका ने बिना मास्क लगाए घूमने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है और उनके चालान काटे हैं. बयाना कस्बा के गांधी चौक और बाजार में शुक्रवार को पुलिस प्रशासन के साथ नगर पालिका की टीम ने कार्रवाई की. टीम ने सुबह से ही अभियान चलाकर बाजार में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर 200-200 रुपए का जुर्माना और बिना मास्क लगाए दुकानदारों के खिलाफ 500-500 रुपए का जुर्माना किया.
नगर पालिका के ट्रैक्टर चालक का भी चालान