कामां (भरतपुर). अवैध खनन मामले में भरतपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कामां थानाधिकारी दौलत साहू ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशों की पालना में कामां क्षेत्र में परिवहन विभाग, खनिज विभाग एवं प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से अवैध खनन एवं ओवरलोड के खिलाफ ( Action on Mining Mafia) विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
जिसके अंतर्गत खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए 4 ट्रकों को जब्त किया है, जिनके पास रवन्ना मौजूद नहीं थे, तथा उसी मामले में सात आरोपियों को खनन चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. वहीं, कामां क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोड पर अंकुश लगाने के लिए देवी गेट पर नाका स्थापित किया गया है, जहां खनिज विभाग परिवहन विभाग की टीम मौजूद है. प्रशासन की लगाता कार्रवाई के चलते सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है.