राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: डीग में कोविड-19 के मद्देनजर नियमों की पालना नहीं करने पर कटे 22 चालान, वसूले गए 6 हजार रुपये

भरतपुर के डीग कस्बे में कई लोग बाजारों में बिना मास्क के घूमते नजर आने लगे हैं. साथ ही बैकों और ई-मित्र केंद्रों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इसे देखते हुए यहां बिना मास्क पहने मिले दुकानदारों और ग्राहकों के चालान काटे गए. उपखंड अधिकारी कार्यालय और पुलिस की संयुक्त टीम ने करीब 22 चालान काटकर कुल 6 हजार रुपये वसूले.

Action by Administration, भरतपुर न्यूज़
भरतपुर के डीग में पुलिस-प्रशासन ने काटे चालान

By

Published : Jun 8, 2020, 4:48 PM IST

डीग (भरतपुर). पूरे देश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. लेकिन, अनलॉक-1 के तहत कुछ छूट दी गई है. हालांकि, कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर कई नियम अब भी लागू है. कई लोग नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं और सड़कों पर बिना वजह घूम रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण फैल रहा है.

भरतपुर के डीगकस्बे में कई लोग बाजारों में बिना मास्क के घूमते नजर आने लगे हैं. साथ ही बैकों और ई-मित्र केंद्रों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इसे देखते हुए कार्यपालक मजिस्ट्रेट सोहन सिंह नरूका के निर्देशन में कस्बे के गणेश मंदिर, मेला मैदान, नई सड़क और लोहा मंडी सहित मुख्य बाजार में कार्रवाई की गई. यहां बिना मास्क पहने मिले दुकानदारों और ग्राहकों के चालान काटे गए.

पढ़ें:चिकित्सा विभाग का दावा- राजस्थान ने हासिल किया प्रतिदिन 25 हजार जांच का लक्ष्य, रिकवरी रेट भी बढ़ा

कार्यपालक मजिस्ट्रेट सोहन सिंह नरूका ने बताया कि जहां अनलॉक-1 के तहत छूट दी गई है, वहीं कोविड-19 के मद्देनजर नियमों की पालना नहीं करने और बिना मास्क घूमने वाले लोगों के चालान काटने की कार्रवाई की गई है. पुलिस ने बिना काम घूमने वालों लोगों के बाइक की हवा निकालकर उन्हे पैदल घर भेजा. साथ ही इस दौरान उपखंड अधिकारी कार्यालय और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा करीब 22 चालान काटकर कुल 6 हजार रुपये वसूले गए.

बता दें कि इस दौरान अधिकारियों ने कस्बे में अलाउसमेंट कर लोगों से सरकार के निर्देशों की पालना करने की अपील की. कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी गणपतराम, नगरपालिका ईओ और टाउन चौकी इंचार्ज अजय यादव मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details