भरतपुर. पुलिस अभय कमांड सेंटर पर एक अज्ञात महिला का कॉल आया कि 'मैं एक खेत में से बोल रही हूं और कुछ लोग मुझे देहरादून से खरीद कर लाए हैं. अब मुझे वो बेचना चाहते हैं, प्लीज मेरी हेल्प करो'. महिला के कॉल के तुरंत बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पहुंचकर महिला को दस्तयाब कर एक आरोपी को धर (Accused of woman trafficking arrested) दबोचा. पुलिस की तत्परता से जहां महिला को बेचने से बचा लिया गया, वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अभय कमांड सेंटर पर एक अज्ञात महिला का कॉल (Woman called police for help) आया. घबराई महिला ने बताया कि वह एक खेत में फसल में छुपी हुई है. उसे यह नहीं पता कि वह कौन सी जगह है. लेकिन कुछ लोग उसे देहरादून से खरीद कर लाए हैं और अब यहां पर किसी को बेचना चाहते हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत महिला के कॉल की लोकेशन निकाली. थाना डीग सदर के प्रभारी हवा सिंह के व्हाट्सएप पर महिला के कॉल की लोकेशन सेंड की.