डीग (भरतपुर).जिले में लगातार हो रही अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. जिसके चलते डीग कस्बे में मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग के अधिकारियों और पुलिस ने मिलकर दो जगह दबिश दी. जहां पर अवैध हथकड़ शराब सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
बता दें कि डीग कस्बे के जमुडा मोहल्ला में आबकारी विभाग के सीआई धर्मेंद्र शर्मा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7 बोतल हथकड़ शराब बरामद की.