कामां (भरतपुर).थाना अधिकारी विनोद सामरिया ने बताया कि 1 साल पहले 5 जून को पीड़िता ने कामां थाने में शादी का झांसा देकर 1 साल तक जबरदस्ती बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया था. साथ ही आरोपी पीड़िता की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी भी देता था. पीड़िता ने गर्भवती होने का भी खुलास किया था. पीड़िता ने आरोपी पर गर्भपात कराने का भी मुकदमा दर्ज करवाया था.
पुलिस ने जांच के बाद मामले में आरोपी को दोषी मानते हुए गिरफ्तारी के प्रयास किए गए. लेकिन आरोपी पुलिस से बचता हुआ नजर आया. जिसके बाद भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने कामां थानाधिकारी विनोद सामरिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस पर पर टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया. मुखबिर की सूचना के बाद आरोपी शिवचरण गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा.