भरतपुर. एक साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को सेवर थाना पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी एक महिला की हत्या कर करीब एक साल से फरार चल रहा था. जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर 2020 को शहर के नमक कटरा निवासी भूपेंद्र अंकित पुत्र बब्बल ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी, जिसमें लिखा था कि उसकी मां रजनी डॉली का रहमानपुरा निवासी कल्ला कलुआ और सुमेर जाटव के यहां आना जाना था.
वहीं, एक अक्टूबर की शाम को भूपेंद्र जब रहमानपुरा पहुंचा तो कल्ला के घर में उसकी मां रजनी मृत अवस्था में पड़ी हुई मिली. जबकि सुमेर सिंह और उसका लड़का कल्ला मौके से फरार थे. वहीं, इसके बाद पीड़ित ने अपनी मां की मारपीट कर हत्या का मामला दर्ज कराया था.