भरतपुर. सीकरी थाना क्षेत्र के गांव बड़का में एक युवक ने बुजुर्ग के सिर पर फावड़ा मारकर हत्या कर दी. बुजुर्ग की हत्या के बाद युवक कुंए में कूद गया. सूचना पर पहुंची SDRF टीम ने आरोपी युवक को कुंए से निकाला.
जानकारी के अनुसार शनिवार रात को बड़का गांव निवासी आसीन और बलवीर में मामूली कहासुनी हो गई. इसी बात को लेकर युवक बलवीर ने शनिवार की रात को करीब 1 बजे बुजुर्ग के सिर पर फावड़े से वार कर दिया, जिससे बुजुर्ग आसीन की मौत हो गई. बुजुर्ग की हत्या के बाद आरोपी युवक रविवार सुबह पास ही एक कुंए में कूद गया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया और कुएं में कूदे आरोपी युवक को सुरक्षित बाहर निकाला.