कामां (भरतपुर). पुलिस ने युवक से दुष्कर्म मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि कई महीने पहले कामां थाने पर एक व्यक्ति ने युवक से दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और पीड़ित युवक का मेडिकल करवाया.
पढे़ं:कोटा: वृद्ध की हत्या कर खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंचा आरोपी
पुलिस ने मामले में आरोपी गोविंदा खटीक को बुधवार को दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपी गोविंदा खटीक के विरुद्ध कामां थाने पर पूर्व में विभिन्न धाराओं में अनेक मामले दर्ज हैं. आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है. जिस से गहन पूछताछ की जा रही है. कुछ और मामलों के खुलासे भी हो सकते हैं. भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह बिश्नोई के निर्देश पर पुलिस ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ अभियान चला रखा है. उसी के तहत आरोपी की गिरफ्तारी की गई.
युवक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
भिवाड़ी जिले के चोपानकी थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में गत 2 अप्रैल को हुए 14 वर्षीय नाबालिग मासूम के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.