भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र में मगंलवार सुबह डम्पर और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत हो गई. घटना से ट्रेक्टर पर सवार महिला और चालक गंभीर घायल हो गए. दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बयाना सीएचसी से जिला अस्पताल भरतपुर में रैफर कर दिया गया.
बयाना में टैक्टर और डंपर की जोरदार भिड़ंत... 1 महिला सहित चालक घायल
भरतपुर के बयाना क्षेत्र में मंगलवार को एक डम्पर और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत हो गई जिसमें एक महिला सहित चालक गंभीर घायल हो गए. दोनो घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
घटना बयाना में हिण्डौन मार्ग पर कुंडा तिराहे के पास की है. जहां हिण्डौन की ओर से आ रहे खण्डों से भरा डम्पर और ट्रेक्टर-ट्रॉली में भिड़ंत हो गई, जिसमे ट्रैक्टर में सवार महिला कविता निवासी गांव नगला अर्जुन और भगवान सिंह निवासी गांव कारवारी घायल हो गये. दोनो घायलों को बयाना सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रैफर कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार हिण्डौन से बयाना की ओर आ रहे खण्डों से भरा डम्पर ओवर टेक कर रहा था. इस दौरान डम्पर चालक का संतुलन बिगड़ गया जिससे डम्पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ा और रोड पर पलट गया. डम्पर के रोड पर पलटने से सड़क पर जाम लग गया. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू करवाया.