नदबई (भरतपुर).राजस्थान के नदबई में बुधवार को बड़ा हादसा टल गया. हालांकि, कृषि उपज मंडी में (Accident During Repair of Building) दीवार एवं पट्टियां गिरने से एक महिला श्रमिक गंभीर घायल हो गई है. अचानक हुए हादसे के दौरान आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने प्रशासन एवं एंबुलेंस को तुरंत घटना की सूचना दी.
सूचना पर उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा, तहसीलदार अनिल कुमार, थाना अधिकारी सुरेश सारण मय पुलिस जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंचे और घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. मंडी सेक्रेटरी राजेश कर्दम ने बताया कि कृषि उपज मंडी में मरम्मत कार्य (Nadbai Krishi Upaj Mandi) चल रहा था.