राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में अवैध खनन के दौरान हादसा, पहाड़ गिरने से 2 मजदूरों की मौत..8 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन कर निकाले गए शव - 2 laborers died due to mountain fall

भरतपुर के कामां में अवैध खनन (illegal mining in Bharatpur) के दौरान पहाड़ गिरने से हरियाणा के दो मजदूरों की मौत हो गई. 8 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

illegal mining in Bharatpur
अवैध खनन के दौरान हादसा

By

Published : Oct 14, 2022, 10:18 AM IST

Updated : Oct 14, 2022, 11:08 PM IST

कामां (भरतपुर).जिले के कामां के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम अवैध खनन (Illegal mining in Bharatpur) के दौरान पहाड़ का एक हिस्सा गिर गया. हादसे में 2 डंपर, 1 पोकलेन मशीन और बाइक सहित 2 मजदूर दब गए. हादसे में दोनों मजदूरों की मौत हो गई. 8 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों मजदूरों के शवों को बाहर निकाला गया. दोनों मृतक हरियाणा के रहने वाले थे.

घटना की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. लोगों के दबने की सूचना मिलते ही स्थानीय स्तर पर रेस्क्यू शुरू हुआ. जिसके बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जेसीबी मशीन के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन में हरियाणा निवासी दो लोगों के शव निकाले गए. नगर डीएसपी रोहित कुमार मीणा ने बताया कि दोनों की पहचान माडा उर्फ अजरुद्दीन पुत्र इस्लाम निवासी अगोन हरियाणा और शहजाद पुत्र उमर मोहम्मद निवासी निहारिका हरियाणा के रूप में हुई है.

पहाड़ गिरने से 2 मजदूर की मौत

पढ़ें- पहाड़ पर बकरियां चरा रहा था युवक, पहाड़ ढहने से दबा मलबे में, मौत

घटना विजासना जोन के चिनावडा पहाड़ की है जहां अवैध खनन हो रहा था. तभी अचानक पहाड़ खनन के दौरान एक बड़ा हिस्सा मजदूरों के ऊपर गिर गया. मलबे में दो मजदूरों सहित 2 डंपर, एक पोपलेन मशीन और एक बाइक दब गई. घटना के वक्त एक और व्यक्ति मौके पर मौजूद था. पहाड़ गिरता देख वह मौके से दूर भाग निकला और पुलिस को घटना की सूचना दी. इस पर पुलिस ने जेसीबी की सहायता से मलबे को हटवाया. करीब 8 घंटे बाद हरियाणा के अगोन गांव के रहने वाले अजहरुद्दीन और हरियाणा के ही निहारिका के रहने वाले उमर मोहम्मद को बाहर निकाला गया.

दोनों मृतकों के शवों को सीकरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. परिजनों के आने के बाद मेडिकल बोर्ड से शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. गोपालगढ थाना पुलिस जाप्ते के साथ शवों हरियाणा सीमा तक पहुंचाया गया.

सांसद पहुंचीं घटनास्थल :भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली घटना की सूचना मिलते ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पहुंची और हादसे पर दुख जताया. ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि कोई सचिन शर्मा है जो अवैध खनन का ठेका लेता है और कहता है कि पुलिस,प्रशासन,खनिज विभाग,परिवहन विभाग की गारंटी लेकर कहता है कि अवैध खनन करो में बैठा हूं. यह आरोप ग्रामीणों ने सांसद, पुलिस, प्रशासन व खनिज विभाग के सामने लगाए हैं. ऐसे माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई होना जरूरी है.

Last Updated : Oct 14, 2022, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details