भरतपुर.जिले के उच्चैन पुलिस थाना पर कार्यरत एक एएसआई को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है. आरोपी एएसआई अमीरचंद ने एक परिवादी से उसके खिलाफ दर्ज मामले में एफआर लगाने की एवज में यह रिश्वत ली थी. एसीबी ने आरोपी एएसआई अमीरचंद को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के घर और अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है.
एसीबी की भरतपुर इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके खिलाफ उच्चैन थाने में दर्ज एक मामले में एफआर लगाने की एवज में अनुसंधान अधिकारी एएसआई अमीरचंद 11 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है. शिकायत मिलने पर एसीबी की भरतपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने शिकायत का सत्यापन किया. गुरुवार शाम को एसीबी टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी एएसआई अमीरचंद को 10 हजार की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों ट्रैप कर लिया. आरोपी ने शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 1 हजार रुपए रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए थे.