भरतपुर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को भरतपुर के राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय में पहुंचकर सुपरीटेंडेंट इंजीनियर एचआर कसाना पर छापामार कार्रवाई की. ACB ने कसाना के कार्यालय से एसीबी टीम ने डेढ़ लाख रुपए और जमीन के कागजात बरामद किए हैं. वहीं एसीबी टीम की ओर से कसाना के जयपुर और भरतपुर स्थित घरों पर भी जांच की जा रही है.
एसीबी के सीओ परमेश्वर लाल ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सुपरीटेंडेंट इंजीनियर एचआर कसाना के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी. कसाना भरतपुर जिले के ईंट भट्टा संचालकों से एनओसी देने की एवज में पैसों की मांग करते थे, जिसके बाद गुरुवार शाम को प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय में छापामार कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान डेढ़ लाख रुपए की नकद राशि और कुछ जमीनों के कागजात जब्त किए हैं.