राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में ACB ने दो हेड कांस्टेबलों को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा

भरतपुर में एसीबी ने कोतवाली थाने में दो घूसखोर हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. दोनों हेड कांस्टेबल ने परिवादी से कोर्ट में पेश करने के लिए 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिस पर ACB ने शिकायत मिलने पर दोनों पुलिसकर्मियों को घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया.

ACB caught two head constables
भरतपुर में ACB ने दो हेड कांस्टेबल को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा

By

Published : Mar 13, 2020, 9:09 PM IST

भरतपुर. एसीबी ने कोतवाली थाने में दो घूसखोर हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. दोनों हेड कांस्टेबल ने परिवादी से उसके लड़के को कोर्ट में पेश करने के लिए 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद परिवादी ने शुक्रवार को ACB में जाकर शिकायत की और ACB ने परिवादी के लड़के को पेश करते समय पुलिस को ट्रैप में लिया.

भरतपुर में ACB ने दो हेड कांस्टेबल को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा

दरअसल वशीर खान नाम के व्यक्ति के लड़के सलमान की शादी कुछ दिनों पहले हुई थी, लेकिन विगत दिनों सलमान और उसकी पत्नी में झगड़ा हो गया. जिसके बाद सलमान की पत्नी ने अपने परिजनों को भरतपुर बुलाया और वह कोतवाली थाने में झगड़े की शिकायत करने के लिए पहुंचे. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस सलमान को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पहुंची, लेकिन जब घर पर सलमान नहीं मिला, तो पुलिस सलमान के पिता वशीर को पकड़ कर थाने ले आई.

जैसे ही ये बात सलमान को पता लगी तो सलमान कोतवाली थाने पहुंचा. इसके बाद कोतवाली थाने के पुलिसकर्मियों ने वशीर को तो छोड़ दिया, लेकिन सलमान को धारा 151 के तहत मामला दर्जा करते हुए गिरफ्तार कर लिया. वहीं कोतवाली थाने के दो हेड कांस्टेबल सतवीर और प्रह्लाद ने सलमान के पिता वशीर से कहा कि अगर वह उन्हें 2 हजार रुपए देगा, तो वे सलमान को आज ही कोर्ट में पेश कर देंगे. जिसके बाद वशीर ने ACB में इसकी शिकायत की.

यह भी पढ़ें-भरतपुरः GST जमा नहीं करा रहा था ठेकेदार, CGST टीम की कार्रवाई

इसके बाद जब सतवीर और प्रह्लाद दोनों पुलिसकर्मी सलमान को हाजिर करवाने के लिए ले जा रहे थे, तभी वशीर रिश्वत की राशि लेकर दोनों पुलिसकर्मियों के पास पहुचा और उनको जैसे ही घुस दी, वैसे ही ACB की टीम ने दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं ACB के एडिशनल एसपी महेश मीना ने बताया कि आज परिवादी वशीर की ओर से दो पुलिसकर्मियों की रिश्वत मांगने की शिकायत की गई थी, जिसके बाद एसीबी की टीम वाशीर की शिकायत का सत्यापन किया और शिकायत सही होने पर दोनों पुलिसकर्मियों को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details