राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ACB ने जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा - कामां उपखंड न्यूज

भरतपुर जिले के कामां क्षेत्र के पहाड़ी पंचायत समिति कार्यालय में एसीबी टीम ने पंचायत समिति के जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (जेटीए) को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं जेटीओ से 5 हजार रुपए रिश्वत की राशि भी बरामद की गई है.

bharatpur news, भरतपुर न्यूज, भरतपुर में एसीबी की कार्रवाई, ACB action in Bharatpur
ACB ने रिश्वत लेते JTA को रंगे हाथों दबोचा

By

Published : Jun 2, 2020, 4:41 PM IST

कामां (भरतपुर).जिले के कामां क्षेत्र के पहाड़ी पंचायत समिति कार्यालय में एसीबी टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए पंचायत समिति के जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (जेटीए) को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

ACB ने रिश्वत लेते JTA को रंगे हाथों दबोचा

वहीं जेटीओ से रिश्वत की राशि 5 हजार रुपए भी बरामद की गई है. एसीबी की कार्रवाई को चलते सभी कार्यालय में हड़कंप मच गया. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश कुमार मीणा ने बताया कि शौकीन खान निवासी पहाड़ी ने एक परिवाद दर्ज करवाया. जिसमें अवगत कराया गया कि पंचायत समिति पहाड़ी के जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट रविंद्र सिंह द्वारा मनरेगा कार्य के दौरान मस्टरोल जारी करने और अनियमितता नहीं निकालने और भुगतान करने की एवज में आवाज में पांच हजार रुपए की रिश्वत राशि मांगी गई है.

जिसके बाद एसीबी की टीम ने पहाड़ी पंचायत समिति में पहुंचकर जाल बिछाया. जहां परिवादी शौकीन खान ने पंचायत समिति में पहुंचकर एसीबी के कहे अनुसार जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट रविंद्र पाल सिंह को 5 हजार रुपए रिश्वत की राशि दी. जिसके बाद एसीबी टीम द्वारा मौके पर ही रंगे हाथों आरोपी रविंद्र कुमार निवासी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) को ट्रैक कर लिया. साथ ही रिश्वत की राशि भी मौके से बरामद कर ली.

पढ़ेंःखान आवंटन मामले में पूर्व IAS सिंघवी ने किया सरेंडर, जमानत अर्जी पर सुनवाई कल

पहाड़ी पंचायत समिति में हुई ट्रैप की कार्रवाई के चलते सभी कार्यालयों में हड़कंप मच गया. जैसे ही पहाड़ी पंचायत समिति में ट्रैप की कार्रवाई की सूचना मिली तो लोग पहाड़ी पंचायत समिति कार्यालय पहुंच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details