राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर : दो हजार की रिश्वत लेते ASI रंगे हाथों गिरफ्तार... - Bharatpur

जिले में कामां मेवात इलाके के पहाड़ी थाने के ASI को ACB ने दो हजार की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि ASI बाइक चोरी की अंतिम प्रतिवेदना पेश करने के लिए पीड़ित से दो हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था.

घूस लेते ASI को ACB ने रंगे हाथों दबोचा

By

Published : Apr 16, 2019, 12:11 AM IST

Updated : Apr 16, 2019, 9:26 AM IST

भरतपुर.जिले में कामां मेवात इलाके के पहाड़ी थाने के ASI को ACB ने दो हजार की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि ASI बाइक चोरी की अंतिम प्रतिवेदना पेश करने के लिए पीड़ित से दो हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था.

घूस लेते ASI को ACB ने रंगे हाथों दबोचा

बता दें, पहाड़ी थाने में तैनात एएसआई रमेश सैनी ने कस्वा पहाड़ी निवासी मनोज शर्मा की बाइक चोरी होने पर उसके दर्ज मामले में एफआर लगाने के संबंध में 2 हजार की रिश्वत की मांग की. फरियादी उक्त मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भरतपुर कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराई. जहां एसीबी टीम द्वारा शिकायत को सही होने पर कार्यवाहक एएसपी अशोक चौहान के नेतृव में गठित टीम द्वारा फरियादी को 2 हजार एएसआई को देने पर टीम ने एएसआई को 2 हजार की घूंस लेते रंगे हाथों दबोच लिया.

टीम अपनी कार्रवाई पूरी कर एएसआई को भरतपुर लेकर रवाना हो गयी. एसीबी की कार्रवाई की सूचना पूरे मेवात क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और सभी सरकारी कार्यालयों में हड़कंप मच गया. चारों तरफ से एक ही चर्चा देखने को मिली हर विभाग और हर कार्यालय में लोग एक दूसरे से एसीबी की कार्रवाई की चर्चा करते ही नजर आए.

Last Updated : Apr 16, 2019, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details