भरतपुर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के एक्सईएन को 3.68 लाख की रिश्वत राशि के साथ पकड़ा है. एक्सईएन धर्मेंद्र कुमार, चालक संतोष कटारिया और दलाल सुरजीत को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है. एक्सईएन और दलाल के कब्जे से 3,68,700 रुपए की राशि भी बरामद की गई है. एक्सईएन ने यह रिश्वत जल जीवन मिशन के बिल पास करने के कमीशन के रूप में ली थी. फिलहाल एसीबी ने तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
एसीबी महानिदेशक (अतिरिक्त चार्ज) हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि भरतपुर एसीबी को शिकायत मिली थी कि दो-तीन दिन पहले बयान अखंड में जल जीवन मिशन के कार्यों का करीब 8 करोड़ रुपए का भुगतान ठेकेदारों को किया गया है. मंगलवार को एक्सईएन धर्मेंद्र कुमार को कमीशन के भुगतना की सूचना मिली थी. सूचना पर एसीबी भरतपुर के उपमहानिरीक्षक कालूराम रावत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा के नेतृत्व में मंगलवार शाम को टीम ने शिकायत का सत्यापन करया. इसके बाद बयाना स्थित पीएचईडी कार्यालय में आकस्मिक जांच की.