राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः हैदराबाद रेप के खिलाफ ABVP उतरी सड़कों पर, शहर के मुख्य मार्गों से निकाला कैंडिल मार्च - bansur news

हैदराबाद में हुए रेप और हत्या के खिलाफ अखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने इंसाफ दिलाने के लिए रैली निकाली. कार्यकर्ताओं ने आरोपियों फांसी की सजा देने की मांग की है.

हैदराबाद रेप, अखिल विद्यार्थी परिषद, bharatpur news, bansur news
हैदराबाद रेप के खिलाफ ABVP उतरी सड़कों पर

By

Published : Dec 3, 2019, 9:57 PM IST

भरतपुर.अखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहर के बिजलीघर चौराहे से चौबुर्जा चौराहे तक कैंडिल मार्च निकाला. सभी एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने रेप पीड़िता को श्रद्धांजलि दी. साथ ही आरोपियों को सख्त सजा देने के नारे लगाए.

हैदराबाद रेप के खिलाफ ABVP उतरी सड़कों पर

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि पीड़िता के हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे देश के बड़े-बड़े नेताओं की सिक्युरिटी के लिए भारी संख्या में पुलिस तैनात की जाती है. सरकार उनके लिए पर्सनल बॉडी गार्ड देती है. मगर देश की बेटियों के लिए हमारे नेता कुछ नहीं सोचते हैं. हमारे देश में बेटियों के साथ दरिंदगी होती रहती है.

यह भी पढे़ं. मां! मेरा क्या कसूर था, जो मुझे झाड़ियों में फेंक दिया... फिर जानवरों ने मुझे नोंच डाला

जब तक सरकार आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाएगी, तब तक आरोपी ऐसे ही मासूम बेटियों को अपना शिकार बनते रहेंगे. अगर सरकार आरोपियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेती है तो देश की बेटियां खुद तलवार उठाएगी.

बानसूर में हैदराबाद और टोंक में हुए दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ निकाली कैंडिल मार्च

अलवर के बानसूर में मंगलवार को रामलीला मैदान पर देर शाम को कस्बेवासियों की ओर से हैदराबाद और टोंक में हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें. ग्रामीणों ने कैंडिल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी.

बानसूर में दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ निकाला कैंडिल मार्च

ग्रामीणों की ओर से 2 मिनट का मौन धारण भी किया गया. लोगों का गुस्सा बानसूर की सड़कों पर देखने को मिला. वहीं जल्द से जल्द आरोपियों को फांसी देने की मांग भी की. इस मौके पर निजी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आरसी यादव ने बताया कि हमारे देश में इस तरह के कृत्य करने वालों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. संविधान में ऐसा कानून लाना चाहिए, जिससे कि दोबारा ऐसा कृत करने से पहले लोग सजा के बारे में सोचें.

यह भी पढे़ं. विश्व विकलांग दिवस: भरतपुर की ये संस्थान 38 सालों से दे रही सहारा, पौने दो लाख दिव्यांगों को दिए कृत्रिम अंग

वहीं लोगों का गुस्सा भी बानसूर की सड़कों पर देखने को मिला. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द आरोपियों को फांसी देने की मांग की है. इस मौके पर निजी शिक्षण संस्था के संस्थापक और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details