भरतपुर. जिले में अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदी लाल मीणा फिलहाल एडीएम सिटी के पद पर तैनात हैं और यूआईटी के सचिव का चार्ज भी उनके पास हैं. मीणा को एक व्यक्ति ने उनके दफ्तर में आकर धमकी दी और गालीगलौज की. जिसके बाद एडीएम ने धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया है.
एडीएम के साथ की गालीगलौज और दी धमकी दरअसल हरपाल सिंह ताखा नाम का एक व्यक्ति अपने आर्म लाइसेंस को चेंज कराने के लिए अधिकारी के दफ्तर में पहुंचा था, लेकिन अधिकारी ने उसको कानून के अनुसार काम करने की बात कही. जिससे नाराज होकर उस व्यक्ति ने एडीएम को दो दिन में तबादला कराने की धमकी दे दी. इसके साथ ही उस व्यक्ति ने एडीएम के साथ गालीगलौज शुरू कर दिया.
मामला दर्ज होने के बाद मथुरा गेट थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया की एडीएम सिटी के पास दफ्तर में हरपाल सिंह ताखा नामक एक व्यक्ति लाइसेंस चेंज कराने के लिए आया था और गुस्से में उसने एडीएम के साथ गालीगलौज की और धमकी देकर चला गया. जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है और जाति सूचक शव्द बोलने पर मामला एससी/एसटी में भी दर्ज किया गया. जिसकी जांच शहर पुलिस वृत्ताधिकारी कर रहे हैं.
पढ़ें-भरतपुर : कीचड़ से अटे पड़े गांव के रास्ते, प्रशासन लापरवाह
वहीं, जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया की एडीएम सिटी के साथ एक व्यक्ति ने दफ्तर में गलत व्यवहार किया है. जिसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. एक अधिकारी को काम करने के लिए अच्छा माहौल और सुरक्षा जरुरी होती है. इस मामले में मैंने जिला पुलिस अधीक्षक से बात की है और आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.